गोरक्षनाथ मठ  रोजाना एक हजार लोगों के लिए उपलब्ध कराएगा भोजन

 


 



हिंदू युवा वाहिनी के अंबरीश सिंह भोला के नेतृत्व में वाहनों से पैकेट पहुंचाने की पहल


वाराणसी। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लगाए गए 21 दिन के लॉकडाउन ने लोगों के राशन-पानी की चिंता को बढ़ा दिया है। वाराणसी जिले में पिछले छह दिनों से जरूरतमंदों व बाहर से आए मजदूरों की परेशानी को देखते हुए मैदागिन स्थित श्री गुरु गोरक्षनाथ मंदिर गोरक्ष टिल्ला मैदागिन वाराणासी के महंत योगी रामनाथ जी महाराज ने 29 मार्च रविवार से 14 अप्रैल तक एक हजार जरूरतमंदों के लिए राशन सामग्री पैकेट तैयार करने का फैसला लिया है। 
       उन्होंने बताया कि लाकडाउन के चलते गरीब व असहाय लोग भूखे सोने को मजबूर हैं। इसलिए हिंदू युवा वाहिनी के वाराणसी मंडल प्रभारी अम्बरीश सिंह भोला के नेतृत्व में रोजाना मठ में एक हजार लोगों के लिए भोजन का पैकेट तैयार किया जाएगा। शहरभर में इसे बंटवाने के लिए दो वाहन लगाए जाएंगे, जिसके लिए हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता लगाए गए हैं। अम्बरीश सिंह भोला ने बताया कि जरूरतमंदों के लिए यह आयोजन 14 अप्रैल तक चलेगा।  हमारा यही प्रयास रहेगा कि किसी को भी भोजन की कमी न होने पाए। इसके लिए हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता हर समय तैयार हैं।